कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास अल्मोड़ा में जिला समन्वयक एवं कार्यालय सहायक के पदों पर नियुक्ति।
पद का नाम – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जनपद प्रकोष्ठ हेतु जिला समन्वयक
पदों की संख्या – 1
नियत मासिक मानदेय – 35000 /-
आयु सीमा – अधिकतम 40 वर्ष
श्रेणी/जाति – सामान्य/अनारक्षित
योग्यता – 01. समाजशास्त्र/पोषण/चिकित्सा/स्वास्थ्य प्रबंधन/लाइफ साइंस/ग्रामीण प्रबंधन/समाज कार्य/अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर।
02. सरकारी/ गैर सरकारी क्षेत्र में कार्य करने का 1 वर्षीय अनुभव।
03. कंप्यूटर में एम एस ऑफिस सॉफ्टवेयर में कार्य करने की दक्षता।
04. हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कार्य करने का ज्ञान।
पद का नाम – कार्यालय सहायक
पदों की संख्या – 1
नियत मासिक मानदेय – 20000 /-
आयु सीमा – अधिकतम 40 वर्ष
श्रेणी/जाति – सामान्य/अनारक्षित
योग्यता – 01. समाजशास्त्र/संख्यिकी/ग्रामीण प्रबंधन/समाज कार्य/अर्थशास्त्र में स्नातक।
02. सरकारी/ गैर सरकारी क्षेत्र में कार्य करने का 1 वर्षीय अनुभव।
03. कंप्यूटर में एम एस ऑफिस सॉफ्टवेयर में कार्य करने की दक्षता।
04. हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टंकण तथा डाटा एंट्री का अनुभव।
आवेदन की अंतिम तिथि – 16 नवम्बर 2018 सायं 5 बजे तक।
आवेदन का प्रकार – आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास अल्मोड़ा कक्ष संख्या 419 विकास भवन अल्मोड़ा में केवल हाथों हाथ जमा किये जायेंगे, अन्य श्रोतों से भेजे आवेदन अस्वीकार्य होंगे।
चयन प्रक्रिया – अभ्यर्थियों का चयन उनके शैक्षिक योग्यता, कंप्यूटर में दक्षता एवं साक्षातत्कार के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन पत्र का प्रारूप – क्लिक करें