Latest Uttarakhand Govt Jobs Information | Application Forms | How to Apply

रुद्रप्रयाग में जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कार्यक्रम सहायक के पदों पर नियुक्ति

District Coordinator & Assistant Cooridantor Required in Rudraprayag

District Coordinator & Assistant Cooridantor Required in Rudraprayag

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, रुद्रप्रयाग में जिला समन्वयक एवं कार्यालय सहायक के पदों पर आवेदन ।




पद का नाम – जिला कार्यालयस मन्वयक
पदों की संख्या – 01
नियत मासिक मानदेय – 35000 /-
आयु सीमा – अधिकतम 40 वर्ष
योग्यता – 01. समाजशास्त्र/जीव विज्ञान/पोषण/स्वास्थ्य/स्वास्थ्य प्रबंधन/लाइफ साइंस/ग्रामीण प्रबंधन/समाज कार्य में स्नातकोत्तर।
02. सरकारी/ गैर सरकारी क्षेत्र में कार्य करने का 1 वर्षीय अनुभव।
03. कंप्यूटर में एम एस ऑफिस सॉफ्टवेयर में कार्य करने की दक्षता।
04. हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कार्य करने का ज्ञान।


पद का नाम – जिला कार्यक्रम सहायक
पदों की संख्या – 01
नियत मासिक मानदेय – 20000 /-
आयु सीमा – अधिकतम 40 वर्ष
योग्यता – 01. समाजशास्त्र/संख्यिकी/ग्रामीण प्रबंधन/समाज कार्य स्नातक।
02. सरकारी/ गैर सरकारी क्षेत्र में कार्य करने का 1 वर्षीय अनुभव।
03. कंप्यूटर में एम एस ऑफिस सॉफ्टवेयर में कार्य करने की दक्षता।
04. हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टंकण तथा डाटा एंट्री का अनुभव।


आवेदन की अंतिम तिथि – 31 दिसंबर 2018 सायं 5 बजे तक।

आवेदन कैसे करें ? 

  1. आवेदन पत्र कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, विकास भवन, बेला खुरड़, रुद्रप्रयाग में पंजीकृत डाक द्वारा भेजें। अन्य किसी प्रकार से आवेदन मान्य नहीं होंगे।
  2. आवेदन के साथ सभी शैक्षिक योग्यता तथा अनुभव सम्बन्धि समस्त प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करें।
  3. लिफ़ाफ़े के बाहर ऊपर दायीं तरफ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु आवेदन एवं आवेदित पद का नाम लिखें।

आवेदन पत्र का प्रारूप – क्लिक करें