Latest Uttarakhand Govt Jobs Information | Application Forms | How to Apply

गोविन्द बल्ल्भ पंत इण्टर कॉलेज भवाली (नैनीताल) में एल टी शिक्षकों की नियुक्ति





गोविन्द बल्ल्भ पंत इण्टर कॉलेज भवाली (नैनीताल) में सहायक अध्यापक (एल टी ) सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान की आवेदन पत्र दिनांक 2 Nov, 2018 तक आमंत्रित किये गए हैं|

पद का नाम- विज्ञान एवं समाजिक विज्ञान
पदों की संख्या – 2
वेतन – 44900 – 142400 (लेवल – 7)
श्रेणी/जाति – सामान्य
शैक्षिक योग्यता – स्नातक सम्बंधित विषय में
शुल्क – 300 प्रति आवेदन
आयुसीमा – न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 42 वर्ष


आवेदन के लिए नियम व शर्तें
1 – रिक्त पदों हेतु शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अहर्ताएं उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा अधिनियम 2006 के प्रख्यापित विनिमय 2009 एवं यथा संसोधन अधिसूचना व राजकीय विद्यालयों में हाई स्कूल / इण्टर कॉलेज के लिए निर्धारित थी वही होंगी
2 – सेवायोजन कार्यालय में अभियार्थी का नाम पजीकृत एवं स्थायी निवास विज्ञापन की तिथि से पूर्व होना अनिवार्य है
3 – अनु. जाति /पिछड़ी जाति हेतु नियमानुसार छूट देय होगी


आवेदन की प्रक्रिया
1 – आवेदन पत्र रेखांकित बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल आर्डर जो मुख्या शिक्षा अधिकारी नैनीताल के पद नाम से देय होगा
2 – आवेदन पत्र मुख्या शिक्षा अधिकारी नैनीताल के कार्यालय भीमताल (नैनीताल ) से प्राप्त किये जा सकते हैं
3 – आवेदन पत्र विज्ञापन से 21 दिन के भीतर पजीकृत डाक द्वारा पहुँच जाने चाहिए
4 – आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक / प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की चाय प्रति संलग्न करना अनिवार्य है